Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में संपत्ति के लालच में बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में बेटों पर पिता की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार संपत्ति विवाद को लेकर बेटों ने इस घटना को अंजाम दिया है, बहरहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है, साथ हत्यारे बेटों की तलाश में जुट गई है.

दरअसल ये मामला है, नगर कोतवाली के हनीफ नगर का यही पर विद्युत विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी 70 वर्षीय अब्दुल हमीद रहते थे. जानकारी के अनुसार अब्दुल हमीद ने दो विवाह किया था. जिनसे दोनों के दो दो बेटे थे. अब्दुल हमीद अपने एक बेटे अब्दुल शमीद के साथ रहा करते थे जबकि तीन बेटों अब्दुल जमील, एकलाख अहमद और मुनीश को इन्होंने घर से अलग कर दिया थे. अभी कुछ दिनों पहले ही अब्दुल हमीद ने अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा बेच दिया था. जिसके बाद जमील,एकलाख और मुनीश बिकी हुई जमीन का पैसा मांगने ने साथ साथ संपत्ति बंटवारे की बात कह रहे थे. जिसे लेकर कई बार विवाद भी हुआ था.

वहीं आज सुबह भी अब्दुल हमीद घर से निकल कर चौराहे की ओर किसी काम से गए हुए थे. आरोप है कि, वहां से लौटते समय पहले से घात लगाए इनके बेटों अब्दुल जमील,एकलाख अहमद और मुनीश ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। पिता को मरणासन्न देख बेटे मौके से फरार हो गए. वहीं परिवार वालों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल अब्दुल हमीद को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ हत्यारे बेटों की तलाश करने के साथ साथ विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement