Vayam Bharat

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में किसानों की सुविधाओं के रजिस्ट्रेशन को लेकर उपजिलाधिकारी ने किया जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण

 

Advertisement

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले के कादीपुर क्षेत्र के फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर उपजिलाधिकारी ने किया जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण फार्मर रजिस्ट्री करने को लेकर उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी कादीपुर के जनसेवा केंद्र का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि, किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अधिक से अधिक संख्या में करें जिससे क्षेत्र के सभी किसान सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठा सकें.

उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि, फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसान विवरण तैयार कर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में संकलित किया जाएगा. इसके लिए किसानों की उपलब्ध भूमि का सत्यापन आधार सीडिंग, किसानों की ई-केवाईसी की जाएगी. किसान की सहमति प्राप्त की जाएगी. इसके लिए किसान वेब पोर्टल व मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्री यूपी के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अब फार्मर रजिस्ट्री के बिना किसान सम्मान निधि नहीं मिल सकेगी.

किसान आईडी बन जाने पर किसान की पहचान और उनकी जमीन की जानकारी को डिजिटल रूप में दर्ज होगी. किसानों को मिलने वाली सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अब किसान आईडी के माध्यम से ही मिलेगा. सरकारी योजनाओं की सब्सिडी, किसी योजना के लिए पात्रता किसान आईडी के माध्यम से ही मिलेगी. मैं क्षेत्र के सभी किसानों से अपील करता हूं कि, सभी किसान अपना रजिस्ट्रेशन जनसेवा केंद्रों सहित सभी ग्राम पंचायतों के कार्यालयों पर रजिस्ट्रेशन अबिलम्ब करवा लें.

आज उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी कादीपुर के एडवांस कम्प्यूटर जनसेवा केंद्र, मिश्रा कम्प्यूटर जनसेवा केंद्र, मार्डन जनसेवा केंद्र सहित अनेक जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण कर फार्मर रजिस्ट्रेशन में गति लाने के निर्देश दिए.

Advertisements