Vayam Bharat

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में बहन से छेड़खानी करने पर भाईयों ने विरोध किया तो दबंग बदमाशों ने चाकू से किया वार

 

Advertisement

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में आज बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करना सगे भाइयों को मंहगा पड़ गया. इस दौरान आरोपी युवक ने चाकुओं से हमला कर दोनों भाइयों पर चाकुओं से हमला कर दिया. आनन-फानन उन्हें अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर देख उन्हें रेफर कर दिया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है.

दरअसल ये मामला है धम्मौर थानाक्षेत्र के बिकना गांव का है, इसी गांव के रहने वाले शराफत उल्ला की बेटी को गांव का ही दबंग नासिर अली छेड़ रहा था. इस बात की जानकारी जब बहन ने अपने भाई जैनुलाबदीन को दी तो, वो मौके पर पहुंचा और विरोध जताया. इसी बात पर नसीर अली उग्र हो गया जैनुलाबदीन पर चाकू से हमला बोल दिया. वहीं भाई पर हमला देख छोटा भाई हैदर अली बीच बचाव करने पहुंचा तो नासिर और उसके परिवार वालों ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया. इस घटना में नासिर के पेट, पैर और पीठ में चाकू लगी है, जबकि हैदर जांघ में चाकू लगने से घायल है. चाकू मारने के बाद हमलावर दबंग नासिर अली मौके से फरार हो गया. आनन फानन वहां मौजूद लोगों ने दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख दोनों को हॉयर सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल करने के साथ-साथ हमलावा नासिर अली की तलाश में जुट गई है.

Advertisements