Vayam Bharat

संभल के जिस मुस्लिम बहुल इलाके में बंद मिला 46 साल पुराना मंदिर, वहां आज हुई पूजा और आरती

उत्तर प्रदेश के संभल में मुस्लिम बहुल इलाके में शनिवार को 46 साल पुराना बंद मंदिर मिला. इस मंदिर में आज सुबह पूजा-पाठ किया गया. हिंदू संगठन के लोग मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. मंदिर में विधि विधान व मंत्रोचारण के साथ पूजा संपन्न होने के बाद आरती की गई.

Advertisement

इलाके में बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान मंदिर होने की जानकारी सामने आई थी. मस्जिदों और घरों में छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के खुलासे हुए. लेकिन इसी दौरान शनिवार सुबह पुलिस तब हैरान रह गई जब दीपा राय इलाके में चेकिंग के समय अचानक एक मंदिर मिल गया जो कि सन 1978 का बताया जा रहा है.

मंदिर में हनुमान जी, शिवलिंग और नंदी

46 सालों से बंद पड़ा ये मंदिर सपा सांसद जियाउररहमान बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला है. मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा, शिवलिंग और नंदी स्थापित हैं. फिलहाल यहां डीएम और एसपी ने सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की है.

खुदाई में एक कुआं भी मिला

संभल के CO अनुज चौधरी ने कहा कि ये मंदिर कई सालों से है. 1978 में जब दंगा हुआ था तब भी मंदिर यहीं था. यहां सभी को पता है कि दंगे के बाद यहां से हिंदू छोड़कर चले गए थे. मंदिर की जानकारी सामने आने के बाद खुदाई में यहां एक कुआं भी मिला है. इस कुआं को ढका गया था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में यहां कई हिंदू परिवार रहते थे जो मंदिर में पूजा पाठ करते थे. धीरे-धीरे करके हिंदू परिवार यहां से चल गया, तब से मंदिर में पूजा पाठ नहीं होती थी. आखिरी हिंदू परिवार साल 2012 में गया. मुस्लिम युवकों ने कहा कि यहां कोई डरने वाली बात नहीं थी, हिंदू परिवार अपनी मर्जी से गया.

मकान बनाकर मंदिर पर कब्जे की बात

एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने बताया, चेकिंग के दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने मकान बनाकर मंदिर पर कब्जा कर लिया है. मंदिर की साफ-सफाई करा दी गई है और जिन लोगों ने मंदिर पर कब्जा किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहां पर मंदिर में भगवान शिव और हनुमान जी की मूर्तियां हैं. किसी समय में इस क्षेत्र में हिंदू परिवार रहते थे और कुछ कारणों से उन्होंने यह क्षेत्र छोड़ दिया था.

‘मंदिर के पास है प्राचीन कुआं’

डीएम संभल राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि मुस्लिम आबादी के बीचो-बीच बंद पड़े मिले मंदिर के पास एक प्राचीन कुएं के होने के बारे में भी जानकारी मिली. कुएं की खुदाई की जा रही है. मंदिर के आसपास के इलाके में किया गया अतिक्रमण भी ध्वस्त किया जाएगा.

सैकड़ों घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी

बता दें कि संभल में डीएम एसपी और एएसपी ने भारी पुलिस फोर्स और बिजली विभाग की अलग-अलग टीमों के साथ शनिवार सुबह पूरे इलाके में कार्रवाई शुरू कर दी थी. जहां कार्रवाई के दौरान सैकड़ों घरों के अंदर बिजली के बड़े बड़े हीटर और पानी की टंकियो में लगी हुई गर्म पानी की रॉड से बड़े स्तर पर बिजली चोरी होती हुई पकड़ी गई है. इसी दौरान मंदिर का भी पता चला.

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. चंदौली में भी पिछले दो महीने से यह अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisements