सुल्तानपुर: कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा दुर्घटना न हो इसके लिए बैटरी रिक्शों और वाहनों के आगे और पीछे रेडियम टेप लगवाने का कार्य किया जा रहा है, इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि कोहरे के चलते दृष्यता कम हो जाती है, ऐसी स्थित में सामने आ रहे वाहन की स्पीड का आंकलन नहीं लगता है, इस वजह से सड़क हादसे अधिक होते हैं.
इसे कम करने के लिए अब कटका क्लब सामाजिक संस्था की ओर से वाहनों में रेडियम टेप लगाया जा रहा है, रात के अंधरे में कई रास्तों पर रोड लाइट नहीं होने के कारण ये रिफ्लेक्टर ही पीछे से आने वाले वाहन को दूरी से ही आगे वाहन होने का संदेश देता है, इस दौरान तकरीबन दो सौ वाहनों पर रेडियम टेप लगाए गए.
इस मौके पर ट्रैफिक प्रभारी निरीक्षक राम निरंजन ने संस्था के आभियान कि, सराहना की ओर उन्होंने कहा इस प्रकार के अभियान जिले वासियों को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए. जिससे बड़े पैमाने पर दुर्घटना को रोका जा सके.