उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में इकौना के मोहनीपुर के मजरा जमुनहा निवासी बालिका सहेलियों संग तालाब में नहाते समय डूब गई. बच्चियों की चीखपुकार पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को तालाब से बाहर निकाल लिया. बाद में परिजन बालिका को सीएचसी इकौना लाए, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मासूम लक्ष्मी की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है.
धारावास्ती जनपद के इकौना क्षेत्र के ग्राम मोहनीपुर के मजरा जमुनहा में गांव के दक्षिण ईंट निर्माण के लिए मिट्टी निकालने के कारण तालाब बन गया है. जमुनहा निवासी पुत्तन यादव की नौ वर्षीय पुत्री लक्ष्मी देवी स्कूल से लौटने के बाद सहेलियों संग के साथ नहाने गई थी. वहां नहाते समय अचानक लक्ष्मी पानी में डूबन लगी. इस दौरान साथ में मौजूद सहेलियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों से सभी बच्चियों को बाहर निकाला.
इस दौरान लक्ष्मी देवी की हालत गंभीर देख परिजन उसे सीएचसी इकौना लाए. यहां चिकित्सकों ने लक्ष्मी देवी को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडेय ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है.