Uttar Pradesh: पीसीएस परीक्षा की तैयारियों का निरीक्षण, सख्त निर्देश जारी

जसवंतनगर: रविवार को होने वाली पीसीएस परीक्षा की तैयारियों को लेकर क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट डॉ चंद्रशेखर ने परीक्षा केंद्र हिन्दू विघालय तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पहुचकर बारीकी से जायजा लिया और परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सख्त निर्देश दिए.

Advertisement

निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और निगरानी व्यवस्था का विशेष रूप से ध्यान दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अनुचित साधनों के प्रयोग या अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने परीक्षा केंद्रों के प्रभारी और पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए.

क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने यह भी सुनिश्चित किया कि, परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू हो और बाहरी लोगों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहे. परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. उन्होंने परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया कि, वे हरसंभव सहायता प्रदान करें और यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे. इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राम सहाय, क्राइम निरीक्षक नागेन्द्र मिश्रा, तथा चौकी इंचार्ज व पुलिस बल मौजूद रहा.

Advertisements