Uttar Pradesh: दरोगा पर जप्त सत्तर हजार रुपए हड़पने का लगा आरोप, महंत ने की कार्यवाही की मांग

Uttar Pradesh: बरेली के थाना भमोरा में डोडा तस्करी के मामले में पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, पुलिस ने चकरपुर गांव से तीन डोडा तस्करों को गिरफ्तार किया था उनके पास से सत्तर हजार रूपए और अवैध डोडा पाउडर बरामद हुआ था.

Advertisement

मंगलवार रात सौदेबाजी के बाद एक तस्कर को छोड़ दिया गया ।बुधवार को जब वीरेंद्र और राजवीर को जेल भेजा जा रहा था तब उनके परिजनों ने दरोगा श्याम सिंह से जप्त किए गए 70000 रुपए वापस मांगे दरोगा ने केवल 21220 रुपए फर्द में दिखाएं, उन्होंने 27000 रुपए तुरंत वापस किए और 20000 रूपए बाद में देने की बात कही. इस बात को लेकर परिजन और दरोगा के बीच थाना परिसर में हाथापाई हो गई. रुपए गिनने और हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया योगी कल्याण समिति के महेंद्र विजय देवनाथ महाराज ने यह वीडियो उच्च अधिकारी को भेजा है.

महंत ने चेतावनी दी है कि, अगर 23 मार्च तक इंस्पेक्टर भमोरा और दरोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 24 मार्च को सुबह ग्यारह बजे वो थाना परिसर में अनशन पर बैठेंगे उनका आरोप है इंस्पेक्टर भमोरा दरोगा को बचाने में जुटे हैं.

Advertisements