Vayam Bharat

Uttar Pradesh: कार में बैठे थे दरोगा जी…, एसपी ट्रैफिक ने क्यों किया उनकी गाड़ी का चालान

Uttar Pradesh: बरेली कैंट थाने में तैनात दरोगा अपनी ब्लैक फिल्म लगी कार से जा रहे थे रास्ते में एसपी ट्रैफिक चेकिंग कर रहे थे ,उन्होंने दरोगा की कार को रोक ब्लैक फिल्म लगी होने के चलते तेरह हजार रूपए का चालान काट दिया, इस दौरान दरोगा ने एसपी ट्रैफिक से माफी मांगी पर उन्होंने दरोगा की एक न सुनी और आगे से कार पर फिल्म लगाने पर और बड़ा चालान काटने की बात कही.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक रविवार को एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खां चौपला चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे तभी कैंट थाने में तैनात एक दरोगा की ब्लैक फिल्म लगी कार एसपी ट्रैफिक को आती दिखाई दी. एसपी ट्रैफिक ने दरोगा से कार मे ब्लैक फिल्म लगी होने का कारण पूछा तो वो कोई जवाब नही दे सका जिसके बाद एसपी ट्रैफिक ने दरोगा की कार से ब्लैक फिल्म को हटाने और तेरह हजार रूपए का चालान काटने की बात कही तो दरोगा एसपी से मांगी मांगने लगा पर एसपी ट्रैफिक ने दरोगा की ओर ध्यान नहीं दिया और तेरह हजार रूपए का चालान काट दिया, यही नहीं एसपी ट्रैफिक ने दरोगा को हिदायत दी कि अगली बार दुबारा गलती की तो और बड़ा चालान काटा जाएगा ,जिसके बाद दरोगा ने अपनी कार में लगी ब्लैक फिल्म को हटाया.

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खां ने लोगो से भी अपील की है कि, यातायात के नियमो का सभी पालन करे, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालो पर कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements