Uttar Pradesh: अमेठी जिले को टीवी मुक्त बनाने के लिए एक बेहतर प्रयास जिले में किया जा रहा है. जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में टीवी जागरूकता और नियंत्रण को लेकर डीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अमेठी में 100 दिनों तक लगातार सघन क्षय रोगी खोजी अभियान चलाया जाएगा. अलग-अलग विभागों के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग इस अभियान को चलाकर जिले को टीवी मुक्त बनाने में योगदान देगा.
कलेक्ट्रेट सभागार में इस अभियान को लेकर डीएम ने कहा की जिले में इसका व्यापक प्रचार हो।जो क्षय रोग से संक्रमित मरीज हैं उन्हें स्वस्थ करना हमारा प्रयास है. यहाँ अभियान 8 दिसंबर से शुरू हुआ है 24 मार्च तक चलेगा.इस अभियान के अंतर्गत हम सब दो चरणों में चलाएंगे। पहले हम हाई रिस्क वाले मरीजों को इस अभियान में खोजेंगे इसके साथ ही दूसरा हम विभागों के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को चिन्हित कर उन्हें जागरूक करने के साथ-साथ अगर वह संक्रमित है तो, उन्हें स्वस्थ करना हमारा उद्देश्य होगा.
निष्क्षय मित्र करेंगे मरीजों को जागरूक
जिले में टीवी मरीजों को जल्द से जल्द स्वस्थ किया जा सके, इसके लिए अलग अलग लोगों को स्वेच्छा से निष्क्षय मित्र बनाया जा रहा है. निष्क्षय मित्र गांव गांव जाकर लोगों को टीवी मरीजों को जागरूक करेंगे और समय-समय पर दवा ले रहे हैं की नही और फिर उनका स्वास्थ्य कैसा है इन सब के बारे में भी पूरी मॉनिटरिंग निश्चय मित्र करेंगे.