उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आईएसआई एजेंट शहजाद को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उसे लखनऊ कोर्ट में एडीजी 2 की कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में उसको मुरादाबाद से गिरफ्तार किया था. वो लंबे समय से पाकिस्तान के संपर्क में था और तस्करी की आड़ में देश की सुरक्षा से संबंधित गुप्त जानकारियां दुश्मन देश को पहुंचा रहा था.
यूपी एटीएस को अपने विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक शख्स भारत-पाकिस्तान की सीमा पर कॉस्मेटिक्स, मसाले, कपड़े और अन्य वस्तुओं की अवैध तस्करी कर रहा है. जांच में यह भी सामने आया कि उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का संरक्षण प्राप्त है और वह देशविरोधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से संलिप्त है. सूचना की पुष्टि के बाद एटीएस ने एक विशेष टीम बनाकर आरोपी की निगरानी शुरू कर दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस दौरान टेक्निकल और फिजिकल सर्विलांस के जरिए शहजाद की गतिविधियों की विस्तृत जांच की गई. इसके बाद उसकी जासूसी में संलिप्तता स्पष्ट हो गई. शहजाद कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है. उसका मकसद तस्करी के सामान की डिलीवरी के साथ-साथ आईएसआई एजेंटों से मुलाकात कर उनसे निर्देश प्राप्त करना था. जांच में यह भी सामने आया है कि उसने भारत की सैन्य और सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां साझा की हैं.
शहजाद पाकिस्तानी एजेंटों को भारतीय सिम कार्ड उपलब्ध कराता था ताकि वे भारत में जासूसी गतिविधियों को अंजाम दे सकें. उसने आईएसआई के कहने पर भारत में मौजूद उनके एजेंटों को आर्थिक मदद भी मुहैया कराई थी. वह रामपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों से लोगों को तस्करी के जरिए पाकिस्तान भिजवाने की साजिश में भी शामिल रहा है. इन लोगों के वीज़ा और यात्रा दस्तावेज आईएसआई एजेंटों द्वारा तैयार कराए जाते थे.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपी शहजाद के खिलाफ बीएनएस की धारा 148 और 152 के तहत मामला दर्ज किया था. यह गिरफ्तारी केवल एक जासूस की नहीं, बल्कि आईएसआई द्वारा भारत में खड़ा किए गए जासूसी नेटवर्क के एक बड़े हिस्से का पर्दाफाश है. सुरक्षा एजेंसियां अब उन तमाम लोगों की पड़ताल कर रही हैं जो इस नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं. पूरे देश में अलग-अलग जगहों से आईएसआई जासूसों की लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं.