Uttar Pradesh: सहारनपुर में देहरादून से नई दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नागल रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरने से बच गई, अचानक ट्रेन का पहिया जाम हो गया, जिससे लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया.
इस घटना में लगभग 50 मीटर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया, और ट्रैक बदलने का कांटा भी टूट गया, घटना के बाद सहारनपुर से एक नया लोकोमोटिव नागल भेजा गया है, रेलवे अधिकारी और तकनीकी दल मौके पर पहुंचकर ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटे हैं, इस हादसे के कारण अन्य कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा, जिसमें वंदे भारत और उज्जैनी एक्सप्रेस भी शामिल हैं,गाड़ी संख्या 12056 देहरादून से दिल्ली के बीच संचालित होती है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय के अनुसार देहरादून से रवाना हुई थी. जब ट्रेन नागल स्टेशन को पार कर मीरपुर फाटक के पास पहुंची, तो अचानक ट्रेन का पहिया जाम हो गया. लोको पायलट ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए सुझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए.
इमरजेंसी ब्रेक लगाने से ट्रेन अचानक रुक गई और पटरी पर घिसटने लगी, जिससे करीब 50 मीटर तक ट्रैक पर लगे पैडल क्लिप उखड़ गए, ट्रेन के अचानक रुकने से यात्रियों में दहशत फैल गई, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया और वे तत्काल मौके पर पहुंचे.