गोंडा: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भागीदारी का ऐलान कर दिया है. पार्टी के नेता और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने गोंडा सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी पार्टी प्रदेशभर में पंचायत और विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इसके लिए सभी जिलों में प्रत्याशी उतारे जाएंगे.
उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी तैयारी खुद कर रही है और किसी पर निर्भर नहीं है. लखनऊ में कुटुंब परिवार की बैठक का जिक्र करते हुए एमएलसी ने कहा कि “अगर कुटुंब परिवार नहीं करेंगे तो शादी कैसे होगी। राजपूत हमेशा पूरे समाज को साथ लेकर चलता है.”
अक्षय प्रताप सिंह ने पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उनका सम्मान हमेशा रहेगा. वहीं, रघुराज प्रताप सिंह और भावनी सिंह के विवाद पर उन्होंने कहा कि “अगर पत्नी वाला ग्रह खराब हो तो उसके लिए कुछ नहीं किया जा सकता.”
योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए एमएलसी ने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है, कृषि यंत्र महंगे हो गए हैं और महंगाई लगातार बढ़ रही है. उन्होंने सरकार से इसे नियंत्रित करने की मांग की। साथ ही बिहार चुनाव और मतदाता सूची की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए.
कुल मिलाकर, अक्षय प्रताप सिंह के इस बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक अब प्रदेश की राजनीति में मजबूती से उतरने की तैयारी कर रही है.