Vayam Bharat

बहस, मारपीट और एसिड अटैक… मामूली बात पर भिड़े दो दुकानदार, एक दूसरे पर फेंका तेजाब, 5 लोग झुलसे

उत्तर प्रदेश के झांसी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक रास्ते से निकलने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें मारपीट हो गई. आरोप है कि मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तेजाब फेंक दिया,जिससे वहां हड़कम्प मच गया. घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार मामले को शांत कराया. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

Advertisement

एक दूसरे पर फेंका बैटरी का पानी

घटना जनपद झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र में डाकखाने के पास की है. जहां दो लोगों की कबाड़े की दुकान है. रात का समय था तभी वहां रास्ते से ट्रक निकालने को लेकर दोनों दुकानदारों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों दुकानदारों के साथी आ गए और उनमें मारपीट होने लगी. देखते ही देखते विवाद इतना अधिक हो गया कि उन्होंने एक दूसरे पर बैटरी का पानी निकालकर फेंकना शुरु कर दिया. जिससे वहां भगदड़ मच गई. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार मामले को शांत कराया. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई. जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है.

सब्बल और एसिड से हमला

 घायल व्यक्ति राजकुमार पांडे ने बताया कि आज हम और हमारे बड़े भाई श्रीराम पांडे दुकान पर बैठे हुए थे. उसी दौरान 5-7 लोग एकजुट होकर उनकी दुकान पर आए और विवाद की स्थिति बनाने लगे. साथ ही वे सब्बल और एसिड लिए हुए थे. उन्होंने एसिड डाला और सब्बलों से मारपीटा है. इसकी शिकायत पुलिस से कर दी गई है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया है. हम दो लोग घायल हैं. उन्होंने आगे कहा कि पूर्व में मुकेश कांस्टेबिल थे जिनसे इनका विवाद हो गया था. तब मैंने इनके खिलाफ गवाही दी थी. तभी से यह लोग रंजिश मानते है.

रास्ता जाम करने को लेकर विवाद

वहीं दूसरे पक्ष के सतीश भदौरिया ने बताया कि वह रहने वाले मोंठ के हैं. हमारे छोटे भाई की कबाड़े की दुकान है. इससे पहले हम पुलिस से शिकायत भी कर चुके है कि यह लोग रास्ता जाम कर देते हैं, जिस कारण हमें व्यापार करने में तकलीफ हो रही है. आज ट्रक ड्राईवर गाड़ी बैक कर रहा था तभी इनके लोग आए और गाली गलौज करने लगे. ये लड़ने की योजना बना कर आए थे.

यहां पहले से ही दो बोतल तेजाब की लिए बैठे थे और जैसे ही हम लोग नजदीक गए वैसे ही तेजाब का अटैक कर दिया. पूरा चेहरा जला दिया. एक का नाम रामकुमार पांडे, दूसरे का नाम श्रीराम पांडे है और साथ में इनका नौकर था. हमने पुलिस से शिकायत की. लेकिन पुलिस उनकी नहीं बल्कि आरोपियों की मदद करती है. आरोपियों ने भी अपने ऊपर स्वयं तेजाब की कुछ बूंदे डाल ली है. जिसका इलाज चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी का कहना है कि थाना मोंठ में पुलिस को सूचना मिली कि एक ही बिरादरी के दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है. दोनों लोग कबाड़ी का काम करते हैं. यह जानकारी में आया कि ट्रक में जो सामान लोड होता है उसको आगे-पीछे करने को लेकर इसमें मारपीट हुई है. मारपीट में कबाड़ में पुरानी बैटरियां थी जिसका पानी निकालकर एक दूसरे पर फेंकने की बात सामने आई है. जिससे उनके जलने की शिकायत मिली है.

Advertisements