Vayam Bharat

Uttar pradesh: हाथरस में जियो फाइबर मैनेजर का अपहरण, 20 लाख की फिरौती मांगी…

 

Advertisement

उत्तर प्रदेश : हाथरस शहर के नवल नगर कॉलोनी निवासी और जियो फाइबर में मैनेजर पद पर कार्यरत अभिनव भारद्वाज का बुधवार को बदमाशों ने अपहरण कर लिया.अब उनकी रिहाई के बदले 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है.पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिकंद्राराऊ जाने की बात कहकर निकले थे घर से
बिहार के बेगूसराय निवासी अभिनव पिछले दो वर्षों से हाथरस में वरिष्ठ अधिवक्ता राधामाधव शर्मा के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं.बुधवार को दोपहर करीब एक बजे उन्होंने सिकंद्राराऊ जाने की बात कहकर घर छोड़ा, लेकिन रात तक घर नहीं लौटे.

परिवार चिंतित था कि तभी उनकी पत्नी स्वीटी भारद्वाज के पास अज्ञात नंबर से फोन आया.कॉलर ने बताया कि अभिनव का अपहरण कर लिया गया है और उनकी रिहाई के बदले 20 लाख रुपये की मांग की.कॉलर ने खुद को टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताया.

परिवार ने तुरंत थाना हाथरस गेट में शिकायत दर्ज कराई. आरोपियों ने तीन बार वीडियो कॉल के जरिए परिजनों से बातचीत की और फिरौती की रकम को लेकर सौदेबाजी की. शुरुआत में 20 लाख रुपये की मांग की गई, लेकिन बाद में पत्नी से पूछा गया कि वह कितना पैसा दे सकती हैं.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अभिनव की तलाश की जा रही है.परिवार के लोग मीडिया से बात करने से बच रहे हैं.पुलिस आरोपियों के कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है.

Advertisements