सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या, पहले बाइक से गिराया, फिर मारी तीन गोलियां

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक स्थानीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. यह घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मारी और फिर तीन गोलियां दाग दीं.

Advertisement

दरअसल, राघवेंद्र घर से किसी का फोन आने के बाद बाइक से निकले थे. कुछ देर बाद उनका शव लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर हेमपुर नेरी के पास मिला. शुरुआत में इसे सड़क हादसा समझकर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच में शरीर पर तीन गोली के निशान पाए.

घटना के बाद IG रेंज प्रशांत कुमार उन्नाव से सीतापुर रवाना हुए और पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पत्रकार की हत्या से इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है.

महोली के रहने वाले थे राघवेंद्र

वहीं जब राघवेंद्र सड़क पर गिर गए तो बदमाशों ने उनके ऊपर करीब से कई राउंड गोली मारी. इस घटना में राघवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक महोली कस्बे में रहने वाले राघवेंद्र बाजपेई लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े थे. उनकी मौत की सूचना पर पहुंचे एसपी सीतापुर ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर दिया.

किसी खबर से नाराज थे बदमाश

पुलिस इस वारदात के पीछे किसी रंजिश की आशंका मान रही है. बताया जा रहा है कि राघवेंद्र ने हाल फिलहाल में कोई खबर प्रकाशित की थी, जिसकी वजह से बदमाशों को भारी नुकसान हुआ था. इस इनपुट के बाद पुलिस इसी एंगल पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पत्रकार राघवेंद्र के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है.

Advertisements