Uttar Pradesh: सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में एसडीएम मीरगंज को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

बरेली: सीतापुर के महोली में दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार की हत्या को लेकर मीरगंज तहसील के पत्रकारों में काफ़ी रोष हैं. बुधवार को मीरगंज के पत्रकारों ने एकत्र होकर एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता को ज्ञापन सौंपा और हत्यारों को शीघ्र सजा तथा मृतक के परिवार को नौकरी एवं एक करोड़ रुपये मुआवजा की मांग की.

बता दें कि, जनपद सीतापुर के महोली में दैनिक जागरण के 35 वर्षीय पत्रकार राघवेंन्द्र बाजपेई की इसलिए हत्या कर दी गई कि उन्होंने भ्रष्टाचार के विरूद्ध अपनी कलम को उठाया था, जिसके बाद दस दिनों पूर्व से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. इस्लामियां सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दिन दहाड़े दिल्ली लखनऊ हाइवे पर चौथे स्तम्भ के रूप में कार्य कर रहे पत्रकार को सरेआम गोलियां बरसाकर बड़ी चुनौती दी. इस समय में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं, ऐसे में सभी पत्रकार सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे अपराधियों को मौत की सजा मिलना जरूरी है.

एसडीएम को ज्ञापन सौपतें हुए पत्रकारों ने सरकार से मांग कि, घटना में शामिल दोषियों की गिरफतारी के साथ उन पर सख्त कार्यवाही की जाये. मृतक आश्रितों को एक करोड़ रूपये की मदद दी जाये. मृतक की पत्नी को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दी जाये. मृतक के पुत्र व पुत्री की शिक्षा निशुल्क कराई जाये. ज्ञापन देने वालों में ओमेन्द्र पुरी, आदर्श दिवाकर, ओमकार गंगवार, सोनू गुप्ता कर्ण पाल, शारिफ़ हुसैन, अफसार खान, त्रिलोकी पाल, राजू गंगवार, लादेन मंसूरी, नन्द किशोर आदि मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement