Uttar Pradesh: बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र के लभारी गांव के पास एक सड़क हादसे में तीन कांवड़िए घायल हो गए.
गंगाजल से जल अभिषेक कर लौटते समय उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी इस टक्कर से उनकी बाइक सड़क किनारे खाई में जा गिरी घटना में पृथ्वीपुर मजरा पट्टी निवासी टिंकू उसका बेटा आयुष और भतीजा रवि शामिल है तीनों कछला घाट से गंगाजल लेकर गुलड़िया स्थित गौरी शंकर मंदिर में जलाभिषेक करने गए थे मंदिर में जल चढ़ाने के बाद में बाइक से अपने गांव लौट रहे थे.
लभारी गांव के पास किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क किनारे खाई में जा गिरे टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे उन्होंने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया आयुष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है टिंकू और रवि की हालत अधिक गंभीर होने के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.
हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के परिजनों के होश उड़ गए ,बड़ी संख्या में परिजन जिला अस्पताल पहुंचे.