Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: सोनभद्र में होगा ‘खेल महाकुंभ’ का आयोजन, शुभारंभ बुकलेट सीएम को देते सदर विधायक भूपेश चौबे

सोनभद्र: देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सोनभद्र में विधायक खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के मार्गदर्शन के लिए आयोजक सदर भाजपा विधायक भूपेश चौबे ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आशीर्वाद लिया है.

उन्हें बताया कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से शुरू हुआ, विधायक खेल महाकुंभ गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में गांव-गांव के खिलाड़ियों का प्रतिभा सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है.

जिसमें विजेता टीमों का निश्चित क्रम में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करेंगे. यह आयोजन सोनभद्र नगर पालिका क्षेत्र के हाइडिल मैदान में 25 दिसंबर से शुरू होगा. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

Advertisements
Advertisement