Vayam Bharat

कृपालु महाराज की बेटियों की कार का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी विशाखा की मौत, 2 अन्य की हालत गंभीर

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कृपालु महाराज की बड़ी बेटी विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई. वहीं, उनकी अन्य दो बेटियां कृष्णा त्रिपाठी और श्यामा त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पूरा मामला दनकौर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक तीनों बहनें सिंगापुर जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट की ओर जा रही थीं.

Advertisement

थाना दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर 8 किलोमीटर बोर्ड के पास एक कैंटर ने उनकी इनोवा हाय क्रॉस और टोयोटा कैमरी को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में कुल 8 लोग घायल हुए हैं. घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को कैलाश अस्पताल ले जाया गया और यहां से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में रेफर कर दिया गया. अस्पताल में विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई. श्यामा त्रिपाठी और कृष्णा त्रिपाठी की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. इनका इलाज वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है.

बता दें कि जगद्गुरु कृपालु महाराज प्रतापगढ़ जिले के मनगढ़ में भक्तिधाम और वृंदावन में प्रेम मंदिर के संस्थापक थे. उनके निधन के बाद दोनों मंदिरों का पूरा कामकाज बेटियां ही संभालती हैं. हादसा रविवार सुबह करीब 8 बजे ग्रेटर नोएडा जिले के दनकौर के पास आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाले रास्ते पर हुआ. जगद्गुरु कृपालु महाराज ट्रस्ट ने एक शोक संदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया, ‘अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि भक्तिधाम की अध्यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी का एक सड़क हादसे में दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार वृंदावन में किया जाएगा.’

कृपालु महाराज की तीनों बेटियों के बारे में जानें

विशाखा त्रिपाठी जगद्गुरु कृपालु परिषद (कृपालु धाम, मानगढ़) की अध्यक्ष थीं. वह ट्रस्ट के शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों का काम भी देखती थीं. भक्त उन्हें प्यार से बड़ी दीदी कहते थे. उनका जन्म 1949 में प्रतापगढ़उ के कुंडा के पास लीलापुर में हुआ था. वह प्रोफेशनल पेंटर थीं और उनके पास आर्ट्स में मास्टर डिग्री थी. दूसरी बेटी श्यामा त्रिपाठी जगद्गुरु कृपालु परिषद (श्यामा श्याम धाम, वृंदावन) की अध्यक्ष हैं.

प्यार से भक्त उन्हें मंझली दीदी बुलाते हैं. उनका जन्म 1954 में  राधाष्टमी से एक दिन पहले प्रतापगढ़ के मनगढ़ में हुआ था. वह संस्कृत में पीएचडी हैं और अपने दिवंगत पिता कृपालु महाराज के मार्गदर्शन में वेदों का अध्ययन किया है. तीसरी बेटी कृष्णा त्रिपाठी जगद्गुरु कृपालु परिषद (रंगीली महल, बरसाना) की अध्यक्ष हैं. भक्त उन्हें प्यार से छोटी दीदी पुकारते हैं. उनका जन्म 1957 में प्रयागराज में हुआ था. वह संस्कृत में पीएचडी हैं और आध्यात्मिक ग्रंथों की एक प्रख्यात विद्वान हैं.

Advertisements