Uttar Pradesh: सहारनपुर में मजदूर का शव बाइक के नीचे दबा मिला, हत्या की आशंका…

Uttar Pradesh: सहारनपुर के नानौता क्षेत्र के माधोपुर-अत्तेपुर रजबहे की पटरी पर आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव बाइक के नीचे दबा मिला। मृतक की पहचान माधोपुर गांव निवासी 30 वर्षीय तोशिफ पुत्र जाबिर के रूप में हुई है, जो क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था.

Advertisement

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जबकि फॉरेन्सिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. जानकारी के अनुसार, तोशिफ देर से ही लापता था. आज सुबह ग्रामीणों को रजबहे की पटरी पर एक बाइक के नीचे दबा हुआ शव दिखाई दिया. सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Ads

बताया जा रहा है कि तोशिफ भट्ठे पर ईंट निकासी का काम करता था और रोजाना की तरह काम पर गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि सुबह इस दर्दनाक हादसे की खबर मिली. मौके पर पहुंची फॉरेन्सिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य एकत्र किए हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह दुर्घटना है या किसी साजिश के तहत हत्या की गई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव और आसपास के इलाके में घटना को लेकर दहशत और शोक का माहौल बना हुआ है.

Advertisements