Uttar Pradesh: सहारनपुर थाना बड़गांव के दलहेड़ी गांव में आग लगने से एक मजदूर की जलकर मौत हो गई उस समय प्रमोद अकेला ही अपने घर में सो रहा था. आग लगने का कारण मोमबत्ती बताई जा रही है पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक मजदूर प्रमोद की जान जा चुकी थी.
बडगांव गांव दलहेड़ी में मकान में आग लगने से घर में सो रहे मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई आज सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है गांव के दलहेड़ी निवासी प्रमोद पुत्र पल्लू बीती रात अपने मकान में अकेला ही सोया हुआ था अचानक मकान में आग लग गई मकान में आग धधकते देख पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक प्रमोद की जिंदा जलने से मौत हो गई थी मकान में आग लगने का कारण मोमबत्ती बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि, बिजली बिल जमा न करने के कारण मजदूर का विभाग ने 3 दिन पहले ही कनेक्शन काटा था. वह घर की रोशनी के लिए मोमबत्ती जलाकर सो गया, जिससे आग लगने से उसकी मौत हो गई. उसकी पत्नी मायके गई हुई थी उसके दो बच्चे पास के घर में दादी के पास सो रहे थे.
सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया, वहीं मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.