Uttar Pradesh: लखीमपुर महोत्सव 2024 का दुधवा नेशनल पार्क के पर्यटन परिसर से सोमवार से आगाज किया जा रहा है, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के साथ पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह शुभारंभ करेंगे, महोत्सव को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर देर शाम तक जारी रहीं, एसडीएम, दुधवा के डीडी व्यवस्थाओं का जायजा लेते दिखे और अधीनस्थों को दिशा-निर्देश देते दिखाई दिए.
लखीमपुर महोत्सव की तैयारी को लेकर रविवार को पूरा दिन प्रशासनिक अमला जी जान से लगा रहा. एसडीएम कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार आरती यादव, नायब तहसीलदार हर्ष निशांत के अलावा दुधवा पार्क के डीडी डॉ. रंगाराजू टी. दिन भर व्यवस्थाओं और तैयारी का जायजा लेते दिखे, दुधवा नेशनल पार्क के पर्यटन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन होना है, जिसको लेकर तैयारियां लगातार की जा रही हैं.
पर्यटन परिसर में स्टेज समेत अन्य व्यवस्थाओं को पार्किंग स्थल में पूरा करने का काम किया जा रहा है, रविवार को पूरे दिन व्यवस्थाओं को ठीक करने में कर्मी जुटे रहे. बताया गया है कि यहां मंत्रियों के पहुंचने पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. जिसकी तैयारियां भी दिन भर चलती रहीं.
हवाई पट्टी पर भी दुरुस्त रहीं व्यवस्थाएं
हवाई पट्टी पर भी साफ सफाई के साथ ही बेहतर व्यवस्थाएं तहसील प्रशासन द्वारा कराई गई हैं, सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल की गई हैं, विमान के लिए संकेतक भी लगा दिए गए हैं, रनवे के किनारों को साफ कर दिया गया है, और टर्मिनल को भी चमकाने का कार्य पूरा हो गया है, प्रवेश द्वार पर भी बेहतर ढंग से साज-सज्जा कराने के साथ ही पूरे दिन सफाई का कार्य होता रहा.