लखीमपुर खीरी: जनपद को 72 नई एंबुलेंस की सौगात मिली है, इसमें 102 की 43 और 108 की 29 एंबुलेंस हैं, कलक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने एंबुलेंस चालक रामचंद्र से फीता कटवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इसके बाद डीएम, एसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर एबुलेंस को रवाना किया.
डीएम ने कहा कि जिले के प्रत्येक नागरिक को समय पर आपातकालीन चिकित्सा सेवा मिले। नई एंबुलेंसों की यह खेप ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा को गति प्रदान करेगी, इन वाहनों में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, जो गंभीर मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित होंगी। एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि ये एंबुलेंस दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारियों और अन्य आपात स्थितियों में बेहद अहम भूमिका निभाएंगी.
सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि ये वाहन न केवल जिले की आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को सशक्त बनाएंगे, बल्कि ग्रामीण इलाकों तक तेज और भरोसेमंद इलाज पहुंचाने की दिशा में एक बड़ी छलांग हैं। नई एंबुलेंसों में जीपीएस सिस्टम, ऑक्सीजन सिलिंडर, प्राथमिक चिकित्सा किट और प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ आदि सुविधाएं हैं।