उत्तर प्रदेश: रसड़ा क्षेत्र के मुंडेरा स्थित लखनेश्वर डीह मंदिर में 75 लाख रुपए की लागत से होने वाले सुंदरीकरण आदि कार्य का भूमिपूजन प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व श्री नाथ बाबा मठ के महंत कौशलेंद्र गिरि ने किया. मंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजन कर कार्य का शिलान्यास किया. यह कार्य उप्र पर्यटन विकास विभाग द्वारा कराया जाएगा. इसमें मंदिर में सुंदरीकरण के साथ ही भवन आदि का भी निर्माण कार्य होगा.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिले में जो भी पौराणिक व धार्मिक स्थल हैं, उनके विकास के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. अभी बलिया नगर क्षेत्र में परसिया पराशर मुनि के आश्रम में 1.5 करोड़ रुपए की लागत से सुंदरीकरण का कार्य कराया गया है. इसके अलावा कोयलावीर बाबा, नगर स्थित चित्रगुप्त मंदिर, उदासीन मठ बसंतपुर आदि के सुंदरीकरण का कार्य स्वीकृत हो गया, जिस पर जल्द कार्य शुरू होगा.
कहा कि लखनेश्वर डीह मंदिर के सुंदरीकरण के कार्य के लिए पिछले वर्ष ही प्रस्ताव दिया गया था, जिसका टेंडर अप्रैल में हुआ. ऐसे में यह कार्य जल्द पूरा हो इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा रसड़ा बस अड्डे का कार्य भी जल्द प्रारंभ होगा. इस दौरान मंत्री ने मंदिर में स्थित भगवान श्रीहरि विष्णु जी का दर्शन पूजन किया. कार्यक्रम में इंद्रजीत सिंह, चंद्रमा सिंह, अंकित सिंह, रामजी सिंह, मंगल सिंह, भाजपा रसड़ा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अविनाश सिंह, आनंद सिंह, अमरीश पांडेय आदि रहे.