Uttar Pradesh: अमेठी में दिनदहाड़े ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Uttar Pradesh: अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अब बेखौफ चोर रात के बजाय दिनदहाड़े भी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कुटिया मजरे पतापुर गांव का है, जहां चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर तीन लाख के आभूषण और बारह हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी शिवकुमारी सुबह करीब 9:30 बजे घर में ताला लगाकर खेत में सरसों काटने गई थीं.जब वह करीब दो घंटे बाद लौटीं, तो घर का ताला टूटा मिला.अंदर जाकर देखा तो कमरे की अलमारी भी टूटी हुई थी, जिसमें रखे सोने का हार, पायल समेत तीन लाख रुपये के आभूषण और बारह हजार रुपये नकद गायब थे। इसके अलावा, चोरों ने गुल्लक तोड़कर उसमें रखे करीब चार हजार रुपये भी चुरा लिए.

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया.पीड़िता ने तत्काल 112 पीआरवी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर संग्रामपुर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी.सूचना पाकर संग्रामपुर थाने के उपनिरीक्षक राम प्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की.

प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि घटना की सूचना मिल चुकी है, मामले की जांच जारी है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements