Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के कादीपुर में चोरों ने एक किराना दुकान को बीती रात निशाना बनाया है, नकब लगाकर दुकान में घुसे चोर यहां रखे दो लाख नगद और लाखों रुपए कीमत का सामान उठा ले गए हैं. इस घटना ने कादीपुर पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल उठाए हैं. फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस अब जांच कर रही है.
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौराहे पर पुलिस पिकेट से चंद कदम की दूरी पर बीती रात किराना दुकान पर लाखों की चोरी हुई है. कादीपुर पटेल चौक से सटी चांदा रोड पर प्रतिष्ठित किराना व्यापारी हरिगोविंद तिवारी की दुकान है. बताया जा रहा है कि, बीती रात चोरों ने रोडवेज परिसर की तरफ पीछे से नकब लगाया और दुकान में घुस आए, यहां से चोर दो लाख रुपए नकद और सिगरेट तम्बाकू व अन्य सामान उठा ले गए.
बड़ी बात यह है कि, चौराहे पर पुलिस पिकेट मौजूद रहने के बावजूद चोरों ने यह दुःसाहसिक कारनामा पुलिस के नाक नीचे कर दिखाया. कादीपुर नगर क्षेत्र में पुलिस की कमजोरी कही जाए या चोरों के बुलन्द हौसले की दाद दी जाय नगर में हुई, इस घटना से समूचे क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है. वहीं, कोतवाल एके सिंह ने बताया जानकारी हुई है पुलिस टीम ने जांच की है. तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.