Uttar Pradesh: बाढ़ कंट्रोल रूम को लेखपाल ने नही दिया सूचना, सस्पेंड करने का निर्देश… डीएम ने कहा लापरवाही बर्दाश्त नही

 

बलिया: डीएम मंगला प्रसाद सिंह और एसपी ओमवीर सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम दयाछपरा एवं चांददीयर पुलिस चौकी पर बने बाढ़ राहत केंद्र पर पशु चिकित्सा विभाग/स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में जाकर बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरण करने वाली दवा की गुणवत्ता जानी और कहा कि हर दवा पर किस चीज की दवा है उस पर नाम अवश्य लिखे और कैसे प्रयोग किया जाता है उसकी विस्तृत जानकारी दिया जाए. वहां के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की जनरेटर की व्यवस्था, लंच पैकेट की व्यवस्था अभी किसी को नहीं मिला है इस पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम बैरिया आलोक कुमार को निर्देश दिए कहा दो या तीन लेखपाल लगाकर गांव की सर्वे कराए और दो से तीन घंटे के अन्दर लंच पैकेट वितरण किया जाए.

बाढ़ से प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. साथ ही चिंतामणि राय का टोला की ओर जाने वाली सड़क पर पानी आने से गांवों का आवागमन बाधित हुआ है. वहां के प्रधान ने डीएम को अवगत कराया की यह गांव 14000 की आबादी है बाढ़ से प्रभावित लोगों ने अपने छत पर रहने की व्यवस्था बनाई है उनको त्रिपाल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की. उस पर डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिए कि उस गांव का सर्वे कर तत्काल त्रिपाल की व्यवस्था और दो नाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराए. उस गांव में अगर गर्भवती महिला हो उसको असुविधा नहीं होनी चाहिए. उस गांव के ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए.

डीएम ने तहसील बैरिया के अंतर्गत रामपुर कोरडा में बाढ़ प्रभावित पीड़ितों से वार्ता की उन्होंने अवगत कराया की इस गांव में 600 घर है जिसमें 300 घरों में पानी आ गया है. यहां पर पीड़ितों को खाना नहीं मिल रहा है उस पर नाराजगी जताते हुए वहां के लेखपाल/सचिव के लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई और कार्यवाही करने की चेतावनी दी. एसडीएम बैरिया आलोक कुमार को निर्देश दिया कि लेखपाल के साथ एक और कर्मचारी तैनात कर गांव का सर्वे कराकर लंच पैकेट एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराकर कंट्रोल रूम पर सूचना दिया जाए. वहां के ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि यहां खाना बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए. इसका भुगतान शासन व्यवस्था से किया जाएगा.

डीएम ने विकास खंड मुरली छपरा के अंतर्गत ग्राम शिवपुर लगन टोला, दलकी नंबर-1, हृदयपुर एवं शिवपुर कपूरी दीयर एवं टेगारही में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिवपुरी लगन टोला में 150 घरों में पानी आई हुई है जिसमें लेखपाल मुकेश कुमार ने अभी तक कंट्रोल रूम में कोई सूचना न देने पर कड़ी फटकार लगाते हुए एसडीम बैरिया आलोक कुमार को निर्देश दिए कि इनको तत्काल सस्पेंड किया जाए और उनके स्थान पर कोई दूसरा लेखपाल चयनित करने को कहा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सभी लेखपाल/कानून को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों को कंट्रोल रूम नंबर अवश्य बताएं.

निरीक्षण के दौरान सीडीओ ओजस्वी राज, एसडीएम बैरिया आलोक कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement