Uttar Pradesh: बिजनौर के कोतवाली देहात में तेंदुवे का हमला, किसान गंभीर रूप से घायल

बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब चारा काट रहे एक किसान पर तेंदुवे ने अचानक हमला कर दिया. हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। वहीं वन विभाग की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। रेंजर महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तेंदुवे की तलाश के लिए विशेष टीम भेजी गई है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति अकेले जंगल में न जाए और खेतों या जंगल में कार्य करते समय सतर्कता बरतें.

पीड़ित किसान के परिजनों ने भी घटना पर गहरी चिंता जताई है और प्रशासन से तेंदुवे को जल्द पकड़ने की मांग की है। फिलहाल, पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में भय व्याप्त है. महेश कुमार, रेंजर बिजनौर ने ग्रामीण को सतर्क रहें और अकेले जंगल में न जाएं, शोर मचाते हुए कार्य करें ताकि जंगली जानवरों से बचा जा सके.” परिजन: “प्रशासन से मांग है कि तेंदुवे को जल्द पकड़ा जाए ताकि ग्रामीण सुरक्षित महसूस कर सकें.”

Advertisements