उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक सरकारी स्कूल की छत पर देर रात तेंदुए देखा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है तेंदुए की स्कूल के पास मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में है मामले की सूचना वनकर्मियों को दी गई.
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र के आबादी वाले इलाके में तेंदुए की मौजूदगी ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है. जंगूटाड़ा गांव के प्राथमिक स्कूल की छत पर रात तेंदुआ आराम फरमाता दिखा.
इस सरकारी स्कूल में दो वर्ष पहले भी एक बार तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है तब सूचना पाकर मौके पर वन विभाग के मुंशी अब्दुल सलाम वाचर के साथ पहुंचे थे और उन्होंने कांबिंग भी करवाई थी कई बार पालतू मवेशियों को भी तेंदुआ निवाला बन चुका है जिससे क्षेत्रीय ग्रामीण काफी दहशत में है.
गांव निवासी अंकित मिश्रा ने बताया कि वह रात को खेत की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें किसी जानवर की तेज गुर्राहट सुनाई दी. सहमते हुए जब उन्होंने टॉर्च की रोशनी इधर-उधर डाली तो कुछ नजर नहीं आया, लेकिन जैसे ही टॉर्च की लाइट स्कूल की छत पर पड़ी, वहां तेंदुआ बैठा दिखा. यह देखकर वे दबे पांव घर की ओर लौटे और गांव वालों को खबर दी.
ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी
कुछ बाद ग्रामीणों ने हांका लगाना शुरू कर दिया. इस पर तेंदुआ छलांग लगाकर पास के गन्ने के खेत में घुस गया. स्कूल के आसपास अंबिका प्रसाद मिश्रा, राजकिशोर मिश्रा, कोटेदार माता प्रसाद सहित कई परिवार रहते हैं. खेत से सटे इन घरों के लोग तेंदुए की मौजूदगी से बेहद डरे हुए हैं.