Uttar Pradesh: बहराइच के गौरा पिपरा में सड़क पर बैठा दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप, देखिए वीडियो

 

उत्तर प्रदेश के बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में लगातार जंगली जानवरों की मौजूदगी बनी रहती है इस बीच कई बार जंगली जानवर आबादी क्षेत्र के सड़कों इत्यादि जगहों पर दिख जाते जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं ऐसा ही एक वीडियो कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के गौरा पिपरा गांव में वायरल हो रहा है जिसमें सड़क के किनारे एक तेंदुआ बैठा हुआ है.

तेंदुआ गन्ने के खेत से निकलकर गौरा पिपरा पुल के पास सड़क पर आ गया वाहनों की हेडलाइट की रोशनी के बावजूद वह काफी समय तक वहीं पर बैठा रहा ,इस दौरान वाहन सवारों ने इस दृश्य का वीडियो बना लिया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गौरा पिपरा गांव में पिछले कई महीनो से तेंदुए का आतंक लगातार बना हुआ है आए दिन इस तरीके की घटनाएं सामने आ रही है वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में और ज्यादा भय का माहौल है गांव के लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजडा लगाने की मांग की है मामले पर वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है मौके पर वन कर्मियों को भेजा गया है.

Advertisements
Advertisement