Uttar Pradesh: खेत पर काम कर रहे किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, हुई दर्दनाक मौत

Uttar Pradesh: बरेली रविवार को देहात क्षेत्र आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई वह रात में खेत में काम कर रहा था.

Advertisement

इसी दौरान यह हादसा हुआ घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है परिवार के लोगों ने मुआवजे की मांग की है.

बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव सकरस निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र श्रीवास्तव पुत्र मदनलाल रोज की तरह सुबह खेत पर काम करने गए थे गांव में रात भर आंधी और बारिश होने के कारण किसान अपनी फसल और खेतों की स्थिति देखने पहुंचे थे इसी दौरान अचानक तेज चमक के साथ बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई बिजली गिरने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान मौके पर दौड़े लेकिन तब तक राजेंद्र ने दम तोड़ दिया था उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई मगर डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम से परिजनों ने किया इनकार

घटना की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा लेकिन मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से साफ इनकार कर दिया प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए परिवार से बात की और जरूरी कानूनी औपचारिकता पूरी की फिलहाल गांव में मातम का माहौल है ।तहसील प्रशासन की टीम ने मृतक के परिवार को ढांढस बांधा और हर संभव सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया ।राजस्व विभाग द्वारा आपदा राहत योजना के तहत मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश और आंधी के समय खुले मैदान या खेतों में न जाए पेड़ों के नीचे खड़े होने से भी बचे घर के भीतर रहे और बिजली के उपकरण व खंभों से दूरी बनाए रखें सुरक्षा ही सबसे बड़ा बचाव है.

शनिवार रात बरेली में तेज आंधी के बाद जमकर बारिश हुई सबसे ज्यादा असर बहेड़ी क्षेत्र में देखने को मिला जहां सड़कों पर पानी भर गया और कई जगह पर जल भराव हो गया गांव की गालियां कीचड़ों पानी से लबालब हो गई.

Advertisements