Uttar Pradesh: मुज़फ्फरनगर में स्कूल बस में घुसा लोडर, 12 छात्राएं घायल, मची चीख-पुकार

Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर जनपद के डूंगर गांव के निकट स्कूल बस में लोडर की टक्कर हो गई, हादसे में 12 छात्राएं घायल हो गई. आठ छात्राओं को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है. शामली के भभीसा गांव के गायत्री देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बस डूंगर ओर सरनावली गांव की छात्राओं को लेकर स्कूल में लौट रही थी. कोहरे में विपरीत दिशा से गन्ने लादने का लोडर तौल केंद्र की तरफ जा रहा था.

आमने-सामने की टक्कर में लोडर बस से टकरा गया. इस घटना में 12 छात्राएं घायल हो गई, आठ छात्राओं को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है, एसडीएम राजकुमार भारती मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बस व लोडर को कब्जे में लिया है.

सीओ संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है.

Advertisements
Advertisement