Uttar Pradesh: प्रेमिका की शादी के दिन प्रेमी ने दी जान, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा अंतर्गत मोहल्ला भांगरहन टोला निवासी 28 वर्षीय अविरल श्रीवास्तव जो अगैया चौराहे पर दुकान करता है. गुरुवार की रात खा पीकर सोया था सुबह उठा और उसके कुछ देर बाद कमरे में चला गया शुक्रवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा इस संबंध में कोतवाल नानपारा रामाज्ञा सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है आगे कार्रवाई की जा रही है.

दूसरी ओर लोगों का कहना है कि युवक जहां दुकान करता था वहीं पर किसी युवती से इसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और आज उसकी प्रेमिका की शादी थी इसी कारण से उसने आत्महत्या कर ली होगी मृतक की एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है मां विधवा है क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मुताबिक आज ही उसकी प्रेमिका की शादी थी.

उसके पिता का निधन कोविड काल में हो गया था। इस दौरान लड़के के परिजनों में लड़की पर उकसाने के लिए आरोप लगाया, हालांकि मामले के जांच में पुलिस जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement