उत्तर प्रदेश में कानपुर के बाद राजधानी लखनऊ में वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ जैसी चोरी हुई है. बदमाशों ने इंडियन ओवरसीज बैंक की दीवार खोदकर लॉकर से करोड़ों रूपये की चोरी को अंजाम दिया है. चोर बैंक की बिल्डिंग के दूसरी ओर खाली प्लॉट की तरफ से दीवार खोदकर अंदर घुसे थे. इसके बाद चोरों ने बैंक के लॉकर रूम को ग्लैडर कटर से काटा और इस वारदात को अंजाम दिया है. यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
VIDEO | "Police officers, forensic and dog squads have reached the spot. Four accused entered the bank and escaped with cash after breaking the lockers. However, the cash is secure now. Investigation will be done based on evidence," says DCP East Shashank Singh on theft at the… pic.twitter.com/mtnmnwthyJ
— Press Trust of India (@PTI_News) December 22, 2024
लखनऊ पुलिस के मुताबिक मामला चिनहट थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाइवे स्थित मटियारी पुलिस चौकी के पास आईओबी की शाखा की है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में चार चोर बैंक में घुसते नजर आ रहे हैं. वारदात के बाद ये चार लॉकर्स में रखी नगदी, जेवर एवं अन्य महत्वपूर्ण कागजात को समेट कर ले जाते भी नजर आ रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही तमाम पुलिस अधिकारी फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एक साल पहले सेम पैटर्न पर कानपुर में हुई थी चोरी
बता दें कि इसी तरह की चोरी आज से ठीक एक साल पहले कानपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में हुई थी. उस घटना में चोरों ने बैंक के बगल वाले प्लॉट की ओर से सुरंग खोदी और बैंक के अंदर घुसकर करोड़ों रुपये की चोरी को अंजाम दिया था. ठीक एक साल बाद सेम पैटर्न पर हुई इस वारदात से पुलिस के कान खड़े हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह वारदात उत्तर प्रदेश में किसी बड़े सिंडीकेट की ओर इशारा कर रही है. फिलहाल पुलिस हर संभावित एंगल पर मामले की जांच कर रही है.
सूनसान गली से आए थे चोर
लखनऊ पुलिस के डीसीपी शशांक सिंह के मुताबिक रविवार को अवकाश होने की वजह से बैंक प्रबंधन को जानकारी देर से हुई. रविवार की शाम को बैंक प्रबंधन ने ही घटना की जानकारी दी. जांच के दौरान पता चला है कि चोर बैंक के पीछे सूनसान गली के रास्ते आए और दीवार कूद कर बैंक के पास खाली प्लॉट में पहुंचे थे. इसके बाद 40 मीटर अंदर प्लॉट में चलने के बाद चोरों ने बैंक की दीवार में सेंध काटा है.