Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में एआरटीओ प्रशासन सुलतानपुर ने टीम के साथ सैदपुर स्थित किसान सहकारी चीनी मिल पहुंचकर ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगवाया. यहां चालकों को सुरक्षित यातायात को लेकर जरूरी टिप्स दिया गया.
रात को होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने लोगों को जागरुक करने का बीड़ा उठाया है. इसके तहत वाहनों में अब रिफ्लेक्टर का सहारा लिया जाएगा. एआरटीओ सुलतानपुर नन्द कुमार ने टीएसआई राम निरंजन के साथ किसान सहकारी चीनी में खड़ी सौ ट्रैक्टर ट्रालियों में आगे-पीछे सफेद,व लाल रंग की रेट्रो रिफ्लेक्टर पट्टियां लगाई. एआरटीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि चकाचौंध रोशनी के बीच अक्सर सामने चल रहा वाहन नजर नही आता और कई बार दुर्घटना हो जाती है. रेट्रो रिफ्लेक्टर लगने से हादसों में कमी आएगी. एआरटीओ ने चालकों को वाहन में रिफ्लेक्टर लगवाने के लिए जागरूक किया.
चीनीमिल में चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई. यहां सौ ट्रैक्टर चालको को रिफ्लेक्टर दिया गया. इस दौरान ट्रैक्टर चालक और चीनीमिल कर्मी मौजूद रहे.