Uttar Pradesh: सहारनपुर जेल में महाकुंभ स्नान, बंदियों ने लिया जीवन सुधार का संकल्प

Uttar Pradesh: सहारनपुर जिला कारागार में महाकुंभ के पावन अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, शासन कारागार मुख्यालय के आदेशानुसार प्रयागराज त्रिवेणी संगम से लाए गए पवित्र जल से बंदियों ने स्नान किया. कार्यक्रम की शुरुआत संगम जल से विधिवत कलश पूजन और स्थापना के साथ हुई।इस विशेष आयोजन में मुस्लिम बंदियों और महिला बंदियों ने भी श्रद्धा के साथ स्नान किया.

Advertisement

इस दौरान सभी बंदियों ने अपने जीवन से एक दुर्व्यसन त्यागने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान बंदियों को महाकुंभ स्नान के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के बारे में जानकारी दी गई. जेल प्रशासन ने बताया कि, इस आयोजन का उद्देश्य बंदियों में आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ाना और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है.

बंदियों ने इस आयोजन को प्रेरणादायक बताया और भविष्य में अच्छे आचरण की दिशा में कार्य करने की इच्छा जताई.

बाईट: प्रशांत उपाध्याय जेलर

Advertisements