Vayam Bharat

Uttar Pradesh: सहारनपुर से गांव में पहुंचेगी महाकुंभ की स्पेशल बसें, 13 जनवरी से होगा शुभारंभ

Uttar Pradesh: सहारनपुर महाकुंभ 2025 के लिए सहारनपुर परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष बस सेवा की घोषणा की है. किसी गांव से 35 या उससे अधिक लोग महाकुंभ में जाने की इच्छा जताते हैं, तो रोडवेज बस गांव में ही आकर उन्हें प्रयागराज तक ले जाएगी. यह सेवा 20 जनवरी से 24 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी.

Advertisement

सहारनपुर मंडल में 610 बसों का बेड़ा है, जिसमें 463 निगम की और 147 अनुबंधित बसें शामिल हैं. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ मेले के लिए सहारनपुर से 400 बसें प्रयागराज जाएंगी. सभी बसें केसरिया रंग की होंगी और उन पर कुंभ का लोगो लगाया जाएगा. इसके अलावा, 65 नई बसें क्षेत्र में आवागमन सुचारु रखने के लिए दी जाएंगी. क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, यह कदम ग्रामीणों को समय और सुविधा प्रदान करने के लिए उठाया गया है.

गांव-गांव सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं को बस स्टैंड तक जाने की परेशानी नहीं होगी, और वे आसानी से प्रयागराज तक पहुंच सकेंगे.

Advertisements