Uttar Pradesh: हनुमानगढ़ी नाका के महंत रामदास जी ने किया ग्रीन बाइट कोल्ड स्टोरेज का शुभारंभ, किसानों और व्यापारियों को होगा लाभ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी नाका के प्रतिष्ठित महंत श्री रामदास जी महाराज ने सोमवार को ग्रीन बाइट कोल्ड स्टोर रूम का भव्य शुभारंभ फीता काटकर किया. इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग, व्यापारी वर्ग एवं स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया.

Advertisement

कोल्ड स्टोरेज के संचालक अमित ताराचंद एवं सोनू ताराचंद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि यह कोल्ड स्टोर पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें ग्रीन पीस, स्वीट कॉर्न, सोया चाप, मशरूम, बटर, घी सहित कई प्रकार के खाद्य उत्पाद सुरक्षित रखे जाएंगे.

महंत श्री रामदास जी ने ग्रीन बाइट परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “इस तरह के प्रयास न सिर्फ स्थानीय व्यापार को नई दिशा देंगे बल्कि किसानों को भी उनकी उपज सुरक्षित रखने में बड़ी मदद मिलेगी.”

कार्यक्रम के समापन पर सभी आगंतुकों को प्रसाद वितरित किया गया और कोल्ड स्टोर के संचालन की विधिवत शुरुआत की गई। समारोह में मौजूद लोगों ने इस पहल को क्षेत्र के विकास के लिए सराहनीय बताया.

Advertisements