उत्तर प्रदेश: भदैंया में महुआ का पेड़ काटकर बेचा, वन विभाग और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के करोगी के सुबेदार का पुरवा में अवैध वृक्ष कटान का मामला सामने आया है. स्थानीय निवासी नियाज अहमद ने एक विशालकाय महुआ का पेड़ नजदीकी ठेकेदार को बेच दिया है. ठेकेदार करिया और राजेश द्वारा पेड़ की कटाई की जा रही है. ठेकेदार का दावा है कि उन्होंने पुलिस और वन विभाग को सूचित कर पेड़ काटा है.

हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कटाई अवैध तरीके से की जा रही है. वन माफिया पहले पेड़ की टहनियां और पत्तियां काटते हैं. फिर पूरे पेड़ को जड़ से काटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर ले जाते हैं. स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद प्रशासन और वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इस क्षेत्र में पहले भी दर्जनों बेशकीमती पेड़ काटे जा चुके हैं. यह सब वन माफिया, वन विभाग और पुलिस की कथित मिलीभगत से हो रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए हजारों पेड़ लगाने का निर्देश दिया है. लेकिन मौजूदा पेड़ों की सुरक्षा में विभाग विफल साबित हो रहा है. क्षेत्रीय वन अधिकारी अतुल सिंह ने कहा है कि मामले में टीम भेजकर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement