उत्तर प्रदेश: बहराइच में बड़ा हादसा: राइस मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र स्थित राइस मिल का ड्रायर फटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई, मृतकों में कन्नौज, बिहार और श्रावस्ती के मजदूर शामिल हैं, बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम अलीपुरा स्थिति रजगढिया राइस मिल में ड्रायर फट गया, इससे काम कर रहे पांच मजूदरों की दम घुटने से मौत हो गई.

Advertisement1

मृतकों की पहचान कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) व बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में हुई है.

वहीं सुखदेव, देवी प्रसाद और सुरेंद्र शुक्ला का इलाज मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में जारी हैं, दर्दनाक हादसे की सूचना पर डीएम मोनिका रानी, एसपी रामनयन सिंह, एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा समेत आला अधिकारी इमरजेंसी पहुंचे है.

एंगल की वेल्डिंग के दौरान गिरी चिंगारी, फिर हुआ धमाका
डीएम मोनिका रानी की मौजूदगी में घायल सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि, मिल में एक एंगल टूट गया था जिसकी वेल्डिंग हो रही थीं. इस दौरान चिंगारी गिरने से धान में आग लग गई। आग लगने के साथ ही जोरदार धमाका हुआ और सब तरफ धुआं धुआं हो गया, घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया मौके पर डीएम और एसपी पहुंच गए और घायलों को मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती करवाया गया है.

बहराइच में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.

Advertisements
Advertisement