Uttar Pradesh: इटावा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

इटावा: सैफई पुलिस ने अपराध पर लगाम कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है, थाना इकदिल पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर और पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में की गई.

Advertisement

घटना का विवरण:
थाना इकदिल पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि, ग्राम भूलपुर के पास एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ खड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ और बरामदगी:
गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस ने पूछताछ की और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई. जब पुलिस ने मोटरसाइकिल के कागजात मांगे, तो वह उन्हें दिखाने में असमर्थ रहा. कड़ी पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि यह मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी की गई है और इसके संबंध में थाना गोविंदपुरी साउथ में मुकदमा दर्ज है.

Advertisements