इटावा: जिले की बकेवर थाना पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपये निकालने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है,आरोपियों के पास से अवैध हथियार और वारदात में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं.
घटना का विवरण
थाना बकेवर क्षेत्र स्थित लखना तिराहा एटीएम पर 8 मार्च 2025 को दो संदिग्ध व्यक्ति छेड़छाड़ कर रुपये निकालने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान कैश लोड करने पहुंचे शिवम शुक्ला ने उन्हें देख लिया, जिससे वे फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी झाल पुल से ग्राम महिपालपुर की ओर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजेश पुत्र जयपाल (निवासी फिरोजाबाद, उम्र 45 वर्ष) और गौरव पुत्र श्रीराम (निवासी फिरोजाबाद, उम्र 39 वर्ष) के रूप में हुई है.
तलाशी के दौरान राजेश के पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस (312 बोर) व एक टीन की पत्ती, जबकि गौरव के पास से एक छुरा बरामद किया गया, पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया.
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी राजेश पहले भी कई मामलों में वांछित रहा है। उसके खिलाफ आगरा, जसवंतनगर और इटावा में कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं.
मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 62/303/324(3) बीएनएस व धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस टीम को सफलता
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार राठी, उ0नि0 मनजीत दयाल, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, संजय कुमार और राघवेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से आगे भी पूछताछ कर उनके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है.