सोनभद्र: ओबरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध एसबीएमएल 12 बोर बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई.
Advertisement
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 22 दिसंबर को ग्राम परसोई से सोमारू अगरिया को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक अवैध बंदूक बरामद हुई. पूछताछ में उसने बताया कि वह इस बंदूक का इस्तेमाल जंगली जानवरों के शिकार के लिए करता था. गिरफ्तार अभियुक्त सोमारू अगरिया (42 वर्ष), ग्राम परसोई, थाना ओबरा से है.
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया.
Advertisements