Vayam Bharat

Uttar Pradesh: सोनभद्र में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब, तीन गिरफ्तार

सोनभद्र: जिले में अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस ने लगाम कस दी है, एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने दो वाहनों से 3 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, साथ ही, तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोन पुलिस ने 19 दिसंबर की रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान दो वाहनों से 40 पेटी में 345.6 लीटर अवैध शराब बरामद हुई. पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि, वे बिहार से शराब लाकर सोनभद्र में बेचते थे. बिहार में शराबबंदी होने के कारण यहां शराब की मांग अधिक है.

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अभिमन्यु कुमार (मुजफ्फरपुर, बिहार) पवन कुमार (छपरा, बिहार) देवराज (सोनभद्र) पुलिस टीम को मिली सफलता, इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता, एसओजी प्रभारी रामस्वरुप वर्मा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Advertisements