बिजनौर: अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है, एसपी सिटी संजीव बाजपेई की निगरानी में पुलिस ने जिले के सभी हिस्ट्री शीटर अपराधियों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है, इस मुहिम के तहत थाना बिजनौर शहर में पुलिस ने सभी कुख्यात अपराधियों को बुलाकर उनका पूरा ब्योरा जुटाया.
पुलिस की नई रणनीति
पुलिस अब अपराधियों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए नई तकनीक का सहारा ले रही है, अपराधियों के पहचान पत्र, पिछले आपराधिक रिकॉर्ड, उनके संपर्क सूत्र और गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, यही नहीं, पुलिस ने इन अपराधियों की आवाज का सैंपल लेकर एक खास ऐप भी तैयार किया है, जिससे उनकी बातचीत को ट्रैक किया जा सकेगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सख्त निगरानी और भविष्य की कार्रवाई
पुलिस के इस अभियान का मकसद न सिर्फ अपराधियों की जानकारी इकट्ठा करना है, बल्कि उनकी हरकतों पर पैनी नजर रखना भी है. अब इनकी निगरानी के लिए नियमित रिपोर्ट तैयार की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
हिस्ट्री शीटर अपराधियों में हड़कंप
पुलिस की इस सख्ती से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। कई हिस्ट्री शीटर थाने में हाजिरी लगाने पहुंचे, जबकि कुछ की तलाश जारी है, एसपी सिटी संजीव बाजपेई का कहना है कि, बिजनौर को अपराध मुक्त बनाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
पुलिस की इस नई पहल से शहरवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है, अब देखना होगा कि, यह सख्ती अपराध पर कितनी लगाम लगा पाती है.