Uttar Pradesh: अमेठी में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 7 चौकी प्रभारी और 12 उपनिरीक्षकों के तबादले

Uttar Pradesh: अमेठी पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है.एसपी द्वारा जारी आदेश के तहत सात चौकी प्रभारियों समेत 12 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं.

Advertisement

आदेश के अनुसार, संजय सिंह को परतोष चौकी प्रभारी से स्थानांतरित कर रामगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है, जबकि बिपिन बिहारी सिंह को इन्हौंना थाने से परतोष चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. सत्य प्रकाश को रामगंज चौकी प्रभारी से स्थानांतरित कर कादूनाला भाले सुल्तान चौकी प्रभारी बनाया गया है, वहीं दिवाकर को कादूनाला भाले सुल्तान से नीमी चौकी प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है.

संजीव कुमार को नीमी चौकी से टीकरमाफी चौकी प्रभारी, इन्द्रेश कुमार को टीकरमाफी चौकी से सैंठा चौकी प्रभारी, और बृद्धिलाल रावत को सैंठा चौकी प्रभारी से स्थानांतरित कर थाना इन्हौंना भेजा गया है। शत्रोहनलाल को सेमरौता चौकी प्रभारी से पुलिस लाइन भेजा गया है, जबकि शिवरतनगंज थाने के एसआई कुंवर सिंह को सेमरौता चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.

थानों और कार्यालयों में भी कई बदलाव किए गए हैं। विनय कुमार उपाध्याय को अभियोजन कार्यालय से स्थानांतरित कर थाना जायस, राजेश कुमार को अमेठी कोतवाली से डीसीआरबी कार्यालय, रामजी सिंह को कमरौली थाना से अमेठी थाना, और रामचेत यादव को अमेठी थाना से पुलिस लाइन भेजा गया है.

इसके अलावा, पुलिस लाइन में तैनात राजेन्द्र बहादुर सिंह को बाजार शुकुल थाना, शिवेन्द्र प्रताप सिंह को गौरीगंज थाना, विमल किशोर पांडेय को जगदीशपुर थाना, राजकुमार सिंह को फुरसतगंज थाना, और सुधा वर्मा को मुसाफिरखाना थाना भेजा गया है.

एसपी ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें ताकि जिले की कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे.

Advertisements