Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है, उन्होंने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है, शारदेंदु दूबे को कूरेभार से करौंदीकला का थानाध्यक्ष बनाया गया है. नगर कोतवाल नारदमुनि को बल्दीराय भेजा गया है. बल्दीराय के कोतवाल धीरज सिंह को नगर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है.
अखंडनगर के थाना प्रभारी श्याम सुंदर को कादीपुर कोतवाली का प्रभार मिला है, करौंदीकला के थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह को अखंडनगर थाने की कमान सौंपी गई है, चांदा के थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह को कूरेभार का इंचार्ज बनाया गया है, कादीपुर के कोतवाल अशोक सिंह को चांदा की जिम्मेदारी मिली है, दोस्तपुर के थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी को शिवगढ़ भेजा गया है, जयसिंहपुर के कोतवाल अनिरुद्ध सिंह को दोस्तपुर की कमान सौंपी गई है.
एसपी कुंवर अनुपम सिंह अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं, करौंदीकला के नए थानाध्यक्ष शारदेंदु दूबे ने कूरेभार में अपनी बेहतर पुलिसिंग से अपराधियों में खौफ पैदा किया था. अब वे करौंदीकला में अपनी सेवाएं देंगे.