उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के ग्राम पंचायत नारायणजोत के मजरा कहारनपुरवा निवासी चांदनी देवी (21) का शव सुबह उनके कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता मिला. ग्राम चौकीदार की सूचना पर आई सेमरी तरहर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विवाहिता की मौत से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस के मुताबिक विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही मौत के कारणों का पता चलेगा.
बलरामपुर जिले के लालिया थाना क्षेत्र के ग्राम बेनीडीह के मजरा बहादुरगंज निवासी राजेश्वरी प्रसाद कश्यप ने अपनी बेटी चांदनी देवी का विवाह डेढ़ साल पूर्व इकौना के कहारनपुरवा निवासी पंकज कश्यप से किया था। ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों राजेश्वरी प्रसाद की मौत हो गई थी। जिस पर चांदनी मायके गई थी.
आरोप है कि इस दौरान मायके पहुंचा पंकज उसे जबरन लेकर लौट आया था. सुबह चांदनी का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटकता मिला. सेमरी तरहर चौकी प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जांच की है. तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.