उत्तर प्रदेश: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, फंदे से लटका मिला शव

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक 19 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटक कर मौत हो गई, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय विवाहिता सुनैना का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला , सुनने की शादी सिर्फ एक वर्ष पहले पंडित पुरवा के गेड़ीह निवासी रंजीत पुत्र बाबूराम हुई थी.

सूचना मिलने पर पुलिस ओर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने जांच की और पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतका विवाहिता सुनैना की मां ने ससुराल पक्ष पर दहेज की अतिरिक्त मांग ओर मारपीट के आरोप लगाए हैं.

मृतका विवाहिता सुनैना पिता केशुराम ने बताया कि वह खेत में काम कर रहे थे इसी दौरान बेटी की ससुराल से फोन आया कि उनकी बेटी की मौत हो गई है वही ससुराल पक्ष ने यह नहीं बताया कि, मौत कैसे हुई है कुछ देर बाद फोन कर बोला गया कि बेटी ने फांसी लगा ली है मायके के लोगों का कहना है कि, उन्होंने बेटी की शादी में सब कुछ दिया था इसके बावजूद दहेज की मांग और बेटी के साथ मारपीट की जाती थी मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

Advertisements